नालंदा में मोटर की चोरी करते ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले
NALANDA : जिले के दीपनगर थाना इलाके के राणाबीघा गांव में खेत में पटवन का मोटर खोल रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया। जिससे आरोपी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनो को छुड़ा कर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है की पुलिस मौके पर नहीं पहुँचती तो मॉब लॉचिंग की एक बड़ी घटना हो सकती थी। जख्मी बिहार थाना इलाके के झींगनगर निवासी संतोष राम का पुत्र साहिल कुमार जबकि दूसरा नाबालिग है।
घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर दोनों को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट