बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर-दरभंगा मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला जारी, पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारा धक्का , हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन और पुरानी दरभंगा रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Accident In Muzaffarpur
सड़क हादसों का सिलसिला जारी- फोटो : Social Media

Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन और पुरानी दरभंगा रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुई कई घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं।

गरहां बिहारी चौक पर भीषण हादसा

गरहां बिहारी चौक डायवर्जन पर एक पिकअप वैन ने बाइक सवार सरोज कुमार सिंह को टक्कर मार दी। इस हादसे में सरोज कुमार सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा, एक आर्मी वैन ने भी एक अन्य बाइक सवार ऋषभ कुमार को टक्कर मार दी। ऋषभ कुमार को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।

पुरानी दरभंगा रोड पर भी हादसे

पुरानी दरभंगा रोड पर भी कई हादसे हुए हैं। गरहां थाना के चौकीदार मनोज कुमार कुत्ते को बचाने के प्रयास में अपनी बाइक से गिर गए। वहीं, न्यू मार्केट बोचहां के समीप एक अन्य हादसे में विकास कुमार, तेज नारायण कुमार और चंदन कुमार घायल हो गए।


Editor's Picks