दुष्कर्म के बाद मौत के मुंह में समाई महादलित परिवार के बच्ची को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे ग्रामीण, थाने का किया घेराव
PATNA : पटना के फुलवारी शरीफ में वहां दलित परिवार के दो मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म और एक की हत्या के बाद नाराज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना का घेराव किया , शहीद भगत सिंह चौक पर फुलवारी शरीफ पटना खगौल जानीपुर मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
दोषियों को फांसी देने की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि मामले में जो लोग भी दोषी हों, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए और फांसी की सजा दिलाई जाए। प्रदर्शनकरनेवालों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी, जो हाथों में तख्ती लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। उनके चेहरों पर अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता साफ नजर आ रही थी, जो बता रही थी कि जैसी विभत्स घटना दोनों बच्चियों के साथ हुआ, वैसा उनके परिवार के बच्चों के साथ भी हो सकता है।
बता दें कि सोमवार आठ साल और 12 साल की बच्चियां के घर के जलावन के लिए गोइठा लेने के लिए गई हुई थी। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। मंगलवार सुबह जब कुछ लोग जमीन की मापी करने के लिए गए तो दोनों को खेत में अर्द्धनग्न हालत में देखा गया। दोनों की हालत बेहद लग रही थी। ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने उनके साथ गंदा काम करने के बाद मृत समझ कर फेंक दिया था। हालांकि जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक एक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा