मुकेश सहनी ने 2 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, बीजेपी ने सीट के साथ-साथ अपने सीटिंग विधायक को भी VIP के हवाले किया

पटनाः बिहार एनडीए में वीआईपी को शामिल किया गया है। मुकेश सहनी को बीजेपी ने अपने कोटो से 11 सीटें दी हैं। एनडीए में बीजेपी जहां 110 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है वहीं,वीआईपी ग्यारह सीटों पर।लेकिन आश्चर्य की बात यह कि बीजेपी सीट के साथ-साथ उम्मीदवार भी दे रही है।
वी आई पी ने आज 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा व सुगौली से रामचंद्र सहनी हुए उम्मीदवार बनाया गया है।सबसे आश्चर्य की बात तो यह कि सुगौली से वीआईपी ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है वे वर्तमान में सुगौली सीट से ही बीजेपी के विधायक हैं।यानि कि बीजेपी ने सीट भले ही वीआईपी को दिया हो लेकिन उम्मीदवार अपना ही रखा है।
वीआईपी के इस निर्णय से चर्चा यही शुरू हो गई है कि बीजेपी ने मुकेश सहनी को 11 सीटें देकर आई वॉश किया है। वीआईपी की कई सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट ही मैदान में उतारे गये हैं।