बिहार में चौथे चरण के मुकाबले 5वें चरण के पहले दो घंटे में 1.3 फीसदी कम हुई वोटिंग, आखिर क्या है वजह....

PATNA:  बिहार में लोकसभा की पांच सीटें हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और मुजफ्फरपुर में वोटिंग जारी है। पहले दो घंटे के मतदान से चिंता बढ़ती दिख रही है. चौथे चरण के मुकाबले पांचवे चरण में लगभग 1.5 फीसदी कम वोटिंग हुई है. 13 मई को चौथे चरण के हुए चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं, आज 20 मई को पांचवे चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक सिर्फ 8.86 फीसदी ही वोट डाले गए हैं.  

पहले दो घंटे 9 बजे तक में बिहार में केवल 8.86 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। वहीं सबसे अधिक मतदान सीतामढ़ी में 9.49 फीसदी,वहीं सबसे कम मतदान हाजीपुर में 7.43 फीसदी वोटिंग हुई है. सुबह नौ बजे तक मधुबनी में 9.11 प्रतिशत, मुजफ्फपुर में 9.33 प्रतिशत, सारण में 9.00 प्रतिशत, हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि अगले कुछ घंटो में मतदान प्रतिशत के बढ़ने की उम्मीद जाताई जा रही है। आखिर चौथे चरण के बाद पांचवे चरण के पहले दो घंटे में ही 1.32 % मतदान कम होना चिंता बढ़ा रहा है. वैसे सुबह में मौसम सुहाना होता है, इसके बाद भी मतदान कम हुआ है. हाजीपुर में सबसे कम मतदान हुआ है,जबकि यहां से चिराग पासवान चुनावी मैदान में हैं. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह नहीं दिख रहा. यही वजह है कि मतदान प्रतिशत कम है.