दरभंगा में लूट के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

DARBHANGA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीँ पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई करने के बजाय हाथ मलती रह जाती है. ताजा मामला कमतौल थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहाँ बीसों बीघा में अपराधियों ने व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. 

बताया जा रहा है की व्यवसायी द्वारा लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की है. जिससे व्यवसायी घायल हो गए हैं. वहीँ इस घटना के दौरान लोग मौके पर जमा होने लगे. जिससे एक बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. 

वहीँ घायल व्यवसायी की पहचान लक्ष्मी ट्रेडर्स के मालिक संजीव कुमार के रूप में की गयी है. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हालाँकि अभी तक लुटे गए रकम की जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट..