बगहा में गिरी रेलवे पावर सब स्टेशन की दीवार, दो मजदूर जख्मी

BAGAHA : बगहा में दीवार गिर जाने से दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर  हरिनगर और भैरोगंज के बीच बिलासपुर गांव से सटे रेलवे का पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है. 

आज इस निर्माणाधीन पॉवर सब स्टेशन का दीवार गिर गया. दीवार गिरने से जहाँ अफरा-तफरी मच गया. वही दीवार के पास केबल के गड्ढे की खुदाई कर दो मजदूर गड्ढे में दब गए. 

बताया जा रहा है की दोनों मजदूर कटिहार जिले के रहनेवाले हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट