मुंगेर में ललन सिंह के खिलाफ कौन होगा भाजपा उम्मीदवार, अमित शाह के लखीसराय आने के पहले बीजेपी सांसद ने बताई रणनीति

लखीसराय. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को लखीसराय के दौरे पर आ रहे हैं. वे लखीसराय के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. लखीसराय में अमित शाह के आने को भाजपा की खास रणनीति के तहत देखा जा रहा है क्योंकि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा को सीधी चुनौती जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को देना है. अमित शाह के लखीसराय आगमन के पहले भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने सोमवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. 

ललन सिंह के खिलाफ भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा के सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा में निर्णय करने की प्रक्रिया के अलग अलग स्तर पर और इसका उचित समय होता है. ऐसे में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व समय आने पर मजबूत उम्मीदवार को मुंगेर से उतरेगा. राकेश सिन्हा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो तरह तरह की चर्चा होती है. 


उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. जब समय आता है तब पार्टी उम्मीदवारों का नाम तय करती है. बिहार में भाजपा को उम्मीद है कि हम सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतेंगे. इसी उद्देश्य से अमित शाह लखीसराय आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक ईमानदार कार्यकर्ता हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करते हैं. 

23 जून को पटना में हुई विपक्ष की बैठक को भानुमती का कुनबा बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इसमें आए वे दृष्टि विहीन और एजेंडा विहीन लोग हैं. देश की जनता यह जानती है. स्वतंत्रता के बाद से अब तक यही इतिहास रहा है कि केंद्र में स्थाई सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री के लिए जनता वोट देती है. ऐसे में मोदी सरकार इसमें खड़ी उतर रही है.