गोपालगंज में बीमार माँ को खून देने गए पति पर भड़की पत्नी, अस्पताल में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुत्र का फर्ज निभाये बिना बैरंग लौटा बेटा
GOPALGANJ : जिले के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में उस वक्त एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। जब उसका पति अपने मां को ब्लड देने के लिए पहुंचा था। लेकिन उसकी पत्नी अपने पति को मना करते हुए ब्लड नही देने के ज़िद पर अड़ गई। ब्लड बैंक के कर्मी द्वारा उसे काफी समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं मानी और अंत में उसका बेवश पति उसके ज़िद के आगे झुक गया।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है की मांझागढ़ प्रखंड के कमालपुर गांव निवासी रामजनम रावत के पत्नी लगनी देवी पिछले कई दिनों से बीमार है। डाक्टर ने उसे खून की कमी बताकर खून चढ़ाने की सलाह दी है। लेकिन जब उसका बेटा खून देने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचा। तभी उसकी पत्नी भी पहुंच गई। और उसे खून देने से साफ तौर पर मना कर दिया। लेकिन बेटा गोविंदा रावत ने बेटा धर्म का पालन करते हुए ब्लड देने की भरपूर कोशिश की।
पत्नी के विरोध के बावजूद वह ब्लड देना चाहता था। और इसको लेकर ब्लड बैंक कें कर्मी भी तैयार थे। बेड पर उसे लिटाया गया। इसके बावजूद उसकी पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। ब्लड बैंक के कर्मी उसे काफी समझाया। लेकिन वह मानने को तैयार नही थी। पत्नी के ज़िद के आगे बेवश बेटा झुक गया और उठ कर चला गया।
फिलहाल बीमार महिला का पति अपने पत्नी के लिए ब्लड का इंतजार कर रहा है। बीमार महिला के पति रामजनम रावत ने बताया की उसका दो बेटा है। एक बेटा विदेश में कमाने गया है। दूसरा बेटा घर पर ही अलग पत्नी के साथ रहता है। बीमार महिला अपने बेटे को 45 हजार रुपए भी पीएम योजना के मिले पैसा दे दी। लेकिन आज ब्लड जरूरत है तब उसके पत्नी ब्लड नही देने दे रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट