बाइक से गिरकर महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

औरंगाबाद. रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के धनावा गांव के पास चलती बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गयी. घायल को आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी. मृतक गया जिला के शेरघाटी के गढ़ महल्ला निवासी सजीला खातून के रूप में पहचानी गई है.
मृतक के परिजन बाइक चालक देवर मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में लाया. यहां चिकित्सक एस नारायण ने मृत घोषित कर दिया. देवर ने बताया कि शेरघाटी से अपने रिश्तेदार के घर कासमा थाना क्षेत्र के धनावां गांव में जा रहे थे.
इसी बीच धनावां के समीप अचानक बाइक से गिर गई और बेहोश हो गयी. इसके बाद महिला अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.