गोपालगंज में सड़क हादसे में जख्मी महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
GOPALGANJ : शहर के थावे रोड में हुए सड़क हादसे में जख्मी एक अज्ञात महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के एक क्रम में अज्ञात महिला की मौत हो गई। वहीं घटना को सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शहर के थावे रोड में सोमवार की शाम को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में जख्मी अज्ञात महिला को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान अज्ञात महिला की मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में बुधवार को जुट गई है। नगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस मृतक महिला के शव की शिनाख्त करने में जुट गई है। उधर घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट