बिजली बिल को लेकर विवाद में महिला की हत्या, पीहर पक्ष के लोगों ने सास- ससुर पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र सुरवनिया गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई, वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बिजली के बिल चुकता नहीं करने को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव निवासी मूरत चौधरी अपनी 25 वर्षीय बेटी प्रियंका की शादी सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव के साथ 2014 में हिंदू रिति रिवाज के साथ धूम धाम से किया था. शादी के बाद तीन बच्चो ने जन्म लिया. वहीं परिवार के भरण पोषण के लिए मृतक का पति विदेश चला गया .
ससुराल में मृतका अपने ननद, ससुर और देयादिन के साथ रहने लगी. पति विदेश से अपने पत्नी के पास घर के खर्च के लिए पैसा भेजता था लेकिन आरोप है की घर के बिजली बिल को लिए पिछले कुछ दिनों से विवाहिता के साथ विवाद होने लगा. मृतका के पिता ने बतया की तीन दिन पहले फोन कर उसकी बेटी ने कहा था कि उसके साथ बिजली बिल नही देने को लेकर मारपीट की गई थी.
मृतका के पति ने विदेश से अपने ससुर के पास फोन कर घर में झगड़ा होने की बात बताया जिसके बाद जब उसके घर पहुंचे तो घर में बेड पर मृतका का शव पड़ा हुआ था. वही इसकी सूचना तत्काल स्थानिया थाना को दिया गया.
सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस महिला के ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका के पिता ने कहा कि शादी के बाद उसकी बेटी ज्यादातर अपने मैके में ही रहती थी. लेकिन पिछले एक सप्ताल पूर्व ही वह अपने ससुराल गई थी, जहां उसपर बिजली के बिल के लिए दबाव डाले जाने लगा, नही देने पर मारपीट की गई और उसे गला दबा कर हत्या कर दिया गया.
इस संदर्भ में मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया की विवाहिता का शव उसके घर से बरामद किया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल मृतका के ससुर को पूछताछ के लिए लाया गया है. जांच की जा रही है.
गोपालगंज से मनन अहमद की रिपोर्ट