भागलपुर में गंगा की धार में बहकर लापता हुआ युवक, परिजनों में मचा कोहराम

भागलपुर में गंगा की धार में बहकर लापता हुआ युवक, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : जिले में पीरपैंती प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत स्थित मरगंग में गंगा की धार में डूबने से सालिग्राम यादव के अठारह वर्षीय पुत्र पिंटू यादव की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पिंटू यादव गंगा के उस पार अपने बासा पर गए हुए थे। इसी दौरान वापस आने के क्रम में तेज धार की चपेट में आने से गंगा में लापता हो गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। 

पिंटू यादव के डूबने की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई। जिससे गांव के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव ने बताया कि पिंटू यादव का शव को गंगा जी में स्थानीय लोगो और परिजनों के द्वारा खोजी जा रही है। लेकिन अब तक कोई पता नही चल पाया है। 

कुंदन यादव ने बताया कि पिंटू यादव बासा से घोड़ी और सामान लेकर घर वापस आ रहा था,जो गंगा जी के तेज धार में समा गया। बताया जा रहा है की एक बार आकर इस पार सामान रख कर दूसरे बार घोड़ी लाने जा रहा था। वहीं घटना की सूचना पीरपैंती पुलिस, बीडीओ और अंचलाधिकारी को देते हुए एसडीआरएफ टीम भेजने की मांग मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा की गई है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks