नालंदा में झाड़ फूंक के चक्कर में गयी युवक की जान, सांप काटने के बाद अस्पताल के बजाय ओझा के पास ले गए परिजन

नालंदा में झाड़ फूंक के चक्कर में गयी युवक की जान, सांप काटने के बाद अस्पताल के बजाय ओझा के पास ले गए परिजन

NALANDA : जिले के कतरीसराय थाना इलाके के कटौना गांव में सर्पदंश के शिकार एक युवक की झाड़फूंक के चक्कर में जान चली गई। हालात ज्यादा बिगड़ने पर परिवार वाले उसे पावापूरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए। जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक रामचंद्र राम का 39 वर्षीय पुत्र बंटी राम बताया जा रहा है। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की रात वह जमीन पर सोया हुआ था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद पत्नी और परिवार वालों ने सांप को मारने के बाद उसे लेकर झाड़ फूंक कराने के लिए गांव के एक भगत के पास चले गए। 

हालाँकि काफी देर बाद जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो आनन फानन में उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पावापुरी ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। यूडी केस दर्ज किया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks