नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव, परिवार में मचा कोहराम
गोपालगंज: जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के चखनी गांव के पास स्थित नदी में नहाने गए एक 37 वर्षीय व्यक्ति अचानक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को गोताखोरों के मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान छितौना टोला परसौनी गांव निवासी शिव सागर के 37वर्षीय बेटा सुनील कुमार के रूप में की गई.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक पेशे से टेंट का काम करता था। टेंट के काम कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच अत्याधिक गर्मी लगने के कारण वह चखनी गांव के पास चखनी घाट पर नहाने के लिए पहुंचा. जैसे ही वह नदी में नहाने के लिए उतरा ही था की तभी उसका पैर अचानक गहरे खाई में फिसल जाने के कारण वह डूबने लगा और दोबारा बाहर नहीं निकल सका.
सूचना पाकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को नदी बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
फिलहाल इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है. परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक के तीन छोटे-छोटे मासूम बेटियां हैं जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया.