वीकेंड का लीजिये मज़ा और सुनिए यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग Songs

N4N desk: संडे का दूसरा नाम फंडे रखा गया है, संडे के दिन हर कोई रिलैक्स करना चाहता है. कुछ लोग परिवार के साथ समय बिताते तो कोई दोस्तों के साथ. अब इस क्वालिटी समय में अगर कुछ अच्छे संगीत मिले तो वीकेंड का मज़ा बढ़ जाता है. हम ऐसे ही कुछ संगीत आपके लिए लेकर आये है जो यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग।

यूट्यूब पर सबसे अधिक रैपर बादशाह और आस्था गिल का गाना 'बज्ज जीने न दे' ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में आस्था बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा के साथ नज़र आ रही है. इस गाने को अभी तक कुल 121 मिलियन लोगो ने देखा है


यूट्यूब पर दूसरे नंबर का स्थान दर्शन रावल ने लिया है. गाने का नाम 'तेरा ज़िक्र' है और इसे अभी तक 98 मिलियन लोगो ने देखा है 


यूट्यूब ट्रेंडिंग में तीसरा सांग सुरमा है जो की सुरमा मूवी का टाइटल ट्रैक है. इस गाने को दलजीत ने गया है और अभी तक इस गाने को 10 मिलियन लोगों ने देखा है.


यूट्यूब पर अभी तक जब हैरी मेट सेजल का सांग हवाएं अपनी जगह बनाए हुए है. इस अभी तक 50 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले है.


120 मिलियन व्यूज लेकर अरिजीत सींग भी टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है. दिल है मुशिक फिल्म का सुपरहिट सांग चन्ना मेरेया टॉप ट्रेंडिंग में अपनी जगह बनाए हुए है.


अरिजीत सींग का एक और सांग ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है और वो भी 184 मिलियन व्यूज के साथ