एशिया कप के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ी सफलता, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हराया

Sports news : एशिया कप में सफलता हासिल करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने कार्यवाहक कप्तानसूर्यकुमार यादवकी अगुवाई में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में खेली गई पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज़ में 2-1 से मातदेकर सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है।

सीरीज़ का पाँचवाँ और अंतिम मुकाबला आज ब्रिस्बेन केद गाबामैदान पर बारिश के कारण बेनतीजा रहा, जिसके बाद भारत को विजेता घोषित किया गया।

बारिश ने धोया अंतिम मुकाबला

अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए थे।ओपनरअभिषेक शर्मा 23 रन औरशुभमन गिल 29 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर थे।

हालांकि, इसी समय मौसम ने करवट ली और खराब मौसम के चलते खेल को रोकना पड़ा। मैदान पर बिजली कड़कने के कारण दर्शकों को सुरक्षा के मद्देनजर कुछ सीटें खाली करने का निर्देश दिया गया। थोड़ी देर बाद ही बारिश शुरू हो गई, जो लगभग दो घंटे तक चली। बारिश न रुकने के कारण अंपायरों ने आखिरकार मैच कोबेनतीजा (No Result) घोषित कर दिया।

सीरीज़ का लेखा-जोखा

पाँच मैचों की इस सीरीज़ में दो मुकाबले (पहला और पाँचवाँ) बारिश या खराब मौसम के कारण बेनतीजा रहे। निर्णायक मुकाबले भारतीय टीम ने जीते, जिससे उन्हें 2-1 से सीरीज़ जीत मिली: