SPORTS NEWS - दो साल पहले ऋषभ पंत की जान बचानेवाले युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ की आत्महत्या की कोशिश, एक की मौत

SPORTS NEWS - क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचानेवाले युवक ने अपनी प्रेमिका संग आत्महत्या की कोशिश की है, जिसमें एक की मौत हो गई है। बताया गया कि प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

SPORTS NEWS - दो साल पहले ऋषभ पंत की जान बचानेवाले युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ की आत्महत्या की कोशिश, एक की मौत
पंत की जान बचानेवाले युवक ने की आत्महत्या की कोशिश- फोटो : NEWS4NATION

N4N DESK  - तीन साल पहले सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचानेवाले युवकों में एक नाम रजत कुमार का भी था। अब रजत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। 

बताया जा रहा है 25 वर्षीय रजत की प्रेमिका का नाम मन्नू कश्यप(21 साल) था। जिसकी अब मौत हो गई है। वहीं रजत को रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार को नहीं था मंजूर

जानकारी के अनुसार रजत और मन्नू लंबे समय से रिलेशन में थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन अलग अलग बिरादरी होने के कारण उनके परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

दूसरी जगह तय हो गई मन्नू की शादी

मन्नू के परिवारवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। जिससे परेशान रजत और मन्नू ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोश‍िश की। जिसमें मन्नू की मौत हो गई है। 

इस मामले में कार्यवाही के लिए अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है. पूरी घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि तीन दिन पहले पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती के रहने वाले एक युवक और युवती द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते जब घरवाले शादी के ल‍िए रजामंद नहीं हुए तो दोनों ने सुसाइड करने का कदम उठाया।

दोस्त के साथ पंत की बचाई थी जान

दिसंबर 2022 में हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे का शिकार हुए मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की रजत और उसके गांव के अन्य युवक निशु ने जान बचाई थी. तब इन दोनों युवकों ने फैक्ट्री से अपने गांव लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त जलती कार से ऋषभ पंत को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया था, जिसके चलते ऋषभ पंत के द्वारा रजत और निशु को एक-एक स्कूटी भी उपहार के रूप में दी गई थी

पंत ने बाद में एक पोस्ट कर रजत और न‍िशु को थैंक्स भी कहा था. पंत ने ल‍िखा था- मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाया, लेकिन मुझे इन दो हीरो का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की.

Editor's Picks