UP NEWS: फर्जी दरोगा बनकर रचाई शादी, ससुराल पहुंची दुल्हन तो उड़ गए होश
बरेली: बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर युवती से शादी की। शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति न सिर्फ फर्जी दरोगा है, बल्कि पहले से चार शादियां कर चुका है। युवती ने बताया कि शादी से पहले आरोपी ने उसके पिता से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए थे।
सच्चाई सामने आने पर जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी और उसके परिवारवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी की पहली पत्नी गाजियाबाद में रहती है, जबकि अन्य तीन पत्नियां क्योलड़िया और बीसलपुर थाना क्षेत्र की निवासी हैं। आरोपी ने हर शादी में अपनी पहचान छिपाई और सभी पत्नियों से धोखाधड़ी की। नवाबगंज के कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि युवक पर फर्जी दरोगा बनकर शादी करने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच जारी है।