Political news - ओवर स्पीडिंग के फेर में फंसे अखिलेश यादव, काफिले पर लगा इतने लाख का जुर्माना, भड़के सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर लगा दिया यह आरोप
Political news - सपा प्रमुख पर ओवर स्पीडिंग के आरोप में योगी सरकार पुलिस ने जुर्माना लगाया है। जिसके बाद भड़के अखिलेश यादव ने सरकार पर घटिया गाड़ी देने का आरोप लगा दिया।
Lucknow - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के लिए ₹8 लाख का भारी-भरकम चालान किया गया है। इस घटना के बाद शुक्रवार को सपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने इस मामले में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
अखिलेश ने बताया अपना अनुभव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी का ₹20,000 का चालान होने की शिकायत की, तो अखिलेश यादव ने जवाब में कहा, "आपका तो कम चालान हुआ है। अभी कल ही हमें अपनी गाड़ियों के ₹8 लाख के चालान मिले हैं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने चालान के कागजात नहीं देखे, क्योंकि उन्हें यकीन है कि सरकार के कैमरे में उनकी गाड़ियाँ ओवरस्पीडिंग में रिकॉर्ड हुई होंगी।
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने इस मामले में सीधे तौर पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा, "इसके पीछे की कहानी ये होगी कि जो भी इस सिस्टम को चला रहा है, वो भाजपा का ही कोई नेता होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है, वो 'पक्का भाजपा का' होगा। उन्होंने कहा कि वह इस बात का पता लगाएँगे कि कौन उनकी गाड़ियों का चालान कटवा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे, लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहाँ से लाएँगे?
सरकार द्वारा दी गई गाड़ियों पर भी सवाल
सपा प्रमुख ने सरकार द्वारा दी गई गाड़ियों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें ऐसी गाड़ियाँ दी हैं, जो चलने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है।" इसके अलावा, अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनके लोग ही पूरे सिस्टम को चला रहे हैं और पुलिस आम लोगों से लगातार पैसे वसूल रही है।
"भाजपा पहले इस्तेमाल करेगी, फिर बर्बाद करेगी"
अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक और तीखा हमला करते हुए कहा, "यह तो इस्तेमाली पार्टी है, यह पहले इस्तेमाल करेगी, फिर बर्बाद करेगी।" उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है और सिर्फ अपने लिए सोचती है।