UP NEWS: भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के इन दो एयरपोर्ट से नहीं उड़ेंगे हवाई जहाज

लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा कारणों से उत्तर प्रदेश के दो हवाई अड्डों — हिंडन (गाजियाबाद) और सरसावा (सहारनपुर) — से सिविल फ्लाइट्स का संचालन 15 मई 2025 तक रोक दिया गया है।


नागरिक विमानन मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

नागरिक विमानन मंत्रालय ने बताया कि 9 मई से 14 मई 2025 तक (15 मई की सुबह 5:29 बजे तक) देश के उत्तर और पश्चिम के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर रोक लगाई गई है। इसके लिए 'नोटिस टू एयरमैन' (NOTAM) जारी किया गया है।


हिंडन और सरसावा एयरबेस पर लगी अस्थायी रोक

उत्तर प्रदेश के हिंडन और सरसावा एयरबेस आम दिनों में सिविल फ्लाइट्स को भी संचालित करते हैं, लेकिन मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए इनसे सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हिंडन एयरबेस दिल्ली-एनसीआर के वैकल्पिक हवाई अड्डे के रूप में काम करता है, जबकि सरसावा एयरबेस पश्चिमी यूपी के लिए अहम कनेक्टिविटी केंद्र है।


यात्रियों को सलाह: करें वैकल्पिक यात्रा की योजना

दोनों एयरबेस पर उड़ानों पर रोक के चलते वहां से सफर करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने की सलाह दी गई है। इस रोक से क्षेत्रीय यात्रियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।