UP NEWS: मॉ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधा का शुभारम्भ

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने मिर्जापुर जिले के मॉ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधा का शुभारंभ किया। इस पहल से श्रद्धालुओं को 24 घंटे वाईफाई की सुविधा मिलेगी, और प्रत्येक श्रद्धालु को 01 घंटे तक 5जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। साथ ही, उन्होंने एनएसबी (नगरपालिका डिजिटल सेवा) ऐप का भी शुभारंभ किया, जिससे नागरिकों को त्वरित सेवा प्रदान की जाएगी।
विकास और आधुनिक सुविधाओं की दिशा में कदम
नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने सोमवार को मिर्जापुर के मॉ विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचकर मॉ भगवती की वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के बीच विधिवत पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन में हर सफलता मॉ भगवती के आशीर्वाद से ही संभव है और यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस धाम में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकारों ने मॉ विन्ध्यवासिनी धाम के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, और यह धाम उपेक्षित रहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान की डबल इंजन सरकार, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों ही सत्ता में हैं, ने मॉ विन्ध्यवासिनी धाम के विकास के साथ-साथ इसको आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का कार्य किया। वर्तमान सरकार देश और प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है।
भारत की प्राचीन धरोहर का समृद्धि के साथ विकास
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत के प्राचीन तीर्थ स्थलों को मानव विकास की सबसे आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार विरासत के साथ विकास और संस्कृति के साथ समृद्धि के मूलमंत्र पर काम कर रही है, जिससे आने वाले समय में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकेगा।
योगी सरकार का राज्य के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने का संकल्प
उन्होंने कहा कि योगी सरकार राज्य के अंतिम छोर तक और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचा रही है। आज का यह कार्य इसी संकल्प का हिस्सा है, जिसमें राज्य के हर कोने में आधुनिक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही, नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के डिजिटलीकरण से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें रोजाना कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष, विधायक मझवां, मिर्जापुर विधायक के प्रतिनिधि, नगरपालिका के सभासदगण, गणमान्य नागरिक और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।