UP Crime News: पुलिस मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय कुख्यात चोर गिरफ्तार, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद
अली मेंहदी, जौनपुर: जौनपुर के खेतासराय और खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तरजनपदीय कुख्यात और शातिर चोर दीपक दूबे उर्फ रिंकू पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
नहर पुल से शुरू हुआ पीछा
जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर की रात करीब 10 बजे खुटहन पुलिस पहलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गभीरन की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस भी सक्रिय हो गई और पीछा शुरू किया गया।
फायरिंग के बाद दबोचा गया
तरसावा मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।
कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
गिरफ्तार बदमाश दीपक दूबे उर्फ रिंकू पंडित पर जौनपुर, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिलों में चोरी, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।