UP NEWS: एक और हत्या से दहल उठा जौनपुर, युवक की धारदार हथियार से हत्या
जौनपुर: जनपद जौनपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनुज यादव (पुत्र भोला यादव) के रूप में हुई है।
बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर किया हमला
घटना समाधगंज बाजार से पहले कुरनी पंचायत भवन के सामने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज यादव बाइक से कहीं जा रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अनुज यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहशत के साये में धकेल दिया है।
लगातार बढ़ते अपराध से प्रशासन पर उठ रहे सवाल
जौनपुर में हाल के दिनों में लगातार हो रही हत्याओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े हत्या करने से भी नहीं हिचक रहे। लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।