Love Marriage:प्यार की जीत, मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के लिए घर छोड़ा, हुई हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी, कानून ने दी स्वीकृति
Love Marriage: एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी कुशाग्र के साथ घर छोड़ दिया, जिससे परिवार और समाज में हलचल मच गई।रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जो विवाद से सीधे शादी तक पहुंची।
परिजनों ने युवती के लापता होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, और युवती को कानपुर के महिला थाने से लाया गया। युवती और युवक दोनों ने थाने में स्पष्ट किया कि वे बालिग हैं और एक-दूसरे से गहरा प्रेम करते हैं, इसलिए पुलिस ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की।
इस प्रेम कहानी को समाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भी देखरेख की। विश्व हिंदू परिषद की मौजूदगी में शनिवार रात लगभग 11 बजे हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद युवती फलक नाज का नाम बदलकर फलक कर लिया गया।
थानाध्यक्ष पीके सिंह ने स्पष्ट किया कि दोनों बालिग होने के कारण और अपनी मर्जी से विवाह करने के कारण कानून ने उन्हें स्वतंत्र रहने की अनुमति दी है। विवाह के बाद युवक कुशाग्र अपनी पत्नी फलक के साथ घर लौट गया।