UP Crime: देवरिया में ब्लैकमेलिंग से शर्मसार घटना! प्रेमी ने भेजे अश्लील वीडियो, छात्रा ने की आत्महत्या
UP Crime: यूपी के देवरिया में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने प्रेमी की ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद आत्महत्या कर ली। आरोपी दीपक तिवारी फरार है।
UP Crime: यूपी के देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में 19 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।छात्रा का मोहल्ले के ही युवक दीपक तिवारी से एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।इसी बीच छात्रा की शादी तय हो गई, जिसके बाद उसने प्रेमी से दूरी बना ली।नाराज प्रेमी ने उस पर मिलने का दबाव बनाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।बुधवार को जब छात्रा ने मिलने से इनकार किया, तो युवक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसके मंगेतर, भाई और रिश्तेदारों को भेज दिए। बदनामी और शादी टूटने के डर से छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिवार की पीड़ा और आरोप
छात्रा की मां और बहन ने बताया कि आरोपी युवक कई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता है।पीड़िता ने पहले भी परिवार को धमकी की बातें बताई थीं, लेकिन लोकलाज (सामाजिक दबाव) के कारण परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं की।परिजनों ने बेटी को फंदे से लटका देखा और तुरंत सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।आरोपी दीपक तिवारी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।पुलिस ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, ताकि अन्य पीड़ित लड़कियों की भी पहचान की जा सके।
सामाजिक और कानूनी पहलू
यह मामला सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं बल्कि साइबर क्राइम और ब्लैकमेलिंग की गंभीरता को भी उजागर करता है।प्रेम संबंधों में बने वीडियो/फोटो अक्सर अपराध का हथियार बन जाते हैं।ब्लैकमेलिंग के शिकार युवाओं को समाज और परिवार से सहारा न मिलने पर वे आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं।ऐसे मामलों में साइबर सुरक्षा कानूनों और महिला संरक्षण कानूनों का कड़ाई से इस्तेमाल जरूरी है।