Murder Mystery: प्रेमी ने काटी लिव इन पार्टनर की गर्दन, सामने आई चौंका देने वाली वजह
Crime News: पति की गैरमौजूदगी में मोहित सैनी और आकांक्षा के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई। इसकी जानकारी पति को लगी तो दिसंबर 2023 में उसने रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद आकांक्षा और मोहित लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
Murder Mystery: पति की गैरमौजूदगी में मोहित सैनी और आकांक्षा के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई। इसकी जानकारी पति को लगी तो दिसंबर 2023 में उसने रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद आकांक्षा और मोहित लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। ये खुलासा आरोपी ने पुलिस के सामने किया है।
मुरादाबाद में आकांक्षा हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। फुटबॉल खिलाड़ी मोहित सैनी ने अपनी प्रेमिका आकांक्षा की हत्या अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने आकांक्षा की हत्या वेब सीरीज मिर्जापुर में दिखाए गए एक दृश्य की नकल करते हुए की। उसने अपनी प्रेमिका को अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठाकर ले जाने का नाटक किया। रास्ते में बहाने से बाइक रोकी गई, जहां उसके दोस्त ने आकांक्षा का हाथ पकड़ लिया और मोहित ने उस्तरे से उसका गला काट दिया। पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का गला कटा शव बरामद हुआ था। इस मामले में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र के गड्ढा कॉलोनी निवासी भूरा कश्यप ने महिला की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की।
पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की, तो मोहित सैनी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि वह अंजली उर्फ आकांक्षा के साथ बिना विवाह के रह रहा था। आकांक्षा अपने पूर्व पति के साथ संबंध बढ़ाने लगी थी, जिसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी।
मोहित ने पुलिस को जानकारी दी कि आकांक्षा ने पहले शोएब से विवाह किया था और उनके तीन साल की एक बेटी भी है। आकांक्षा ने शोएब के साथ मिलना-जुलना शुरू कर दिया था। मोहित के परिवार वाले उसकी शादी के लिए नई लड़की की तलाश कर रहे थे।
हत्या के आरोपी मोहित सैनी ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के गंगानगर में रहकर फुटबॉल खेलता था। कोविड के दौरान वह अपने घर लौट आया था। उसके पिता दर्जी का काम करते हैं और दूध की डेयरी भी चलाते हैं। जनवरी 2023 में अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ उसके घर किराए पर रहने आई थी, जबकि सद्दाम दिल्ली के एक होटल में काम करता था।