UP NEWS: नकाबपोश बदमाश से भिड़े मैनेजर कैशियर और गार्ड, साइकिल से बैंक लूटने आया था लूटेरा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से एक बड़ी ही रोमांचक घटना सामने आई है स्टेट बैंक आफ इंडिया की घाटमपुर कस्बा शाखा के मैनेजर कैशियर और गार्ड ने मिलकर बैंक लूटने आए नकाबपोश बदमाश को पकड़ लिया। सबसे मजे की बात यह है कि बैंक लूटने आया बदमाश साइकिल से बैंक लूटने आया था। नकाबपोश बदमाश ने तीनों पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया जख्मी होने के बाद भी तीनों ने लुटेरे को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया लोग मैनेजर कैशियर और गार्ड की हिम्मत की जमकर सराहना कर रहे हैं।
बता दे पकड़ा गया आरोपी बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र पतरा निवासी लविश मिश्रा है आरोपी के पास से तमंचा चाकू व दो सर्जिकल ब्लेड भी बरामद हुआ है आरोपी साइकिल से वारदात को अंजाम देने आया था कस्बा शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह बैंक में वह, कैशियर प्राणनाथ शुक्ला और गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे तभी करीब 10:45 पर एक बदमाश बैंक में दाखिल होता है बदमाश मास्क से अपने चेहरे को ढका हुआ होता है और गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर देता है गार्ड पर हमला होता देख उन्होंने और कैशियर प्राणनाथ ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया इस दौरान बदमाश ने हमला कर उन्हें भी बुरी तरह घायल कर दिया तीनों ने हिम्मत नहीं हारी और करीब आधे घंटे तक बदमाश से लोहा लेते रहे और बदमाश को पकड़ कर रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया।
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गार्ड व लुटेरे को हाईलाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बैंक मैनेजर और कैशियर का निजी अस्पताल मे ईलाज चल रहा है लुटेरे की पहचान पतरा के संजीतपुर निवासी किसान अवधेश मिश्रा के बेटे लविश मिश्रा के रूप में हुई है हालांकि आरोपी बैंक में किस इरादे से घुसा था इसकी क्या वजह है यह बात सामने नहीं आ पाई है आरोपी से पूछताछ के बाद पता चलेगी।