सुपारी के पैसे ने मिलने पर आरोप का टूटा सब्र,पुलिस को बताई हैरान करने वाली सच्चाई, महिला वकील के किलर के खुलासे से गए चौंक

उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिला वकील अंजलि गर्ग की हत्या के मामले में नया मोड़ आया जब सुपारी किलर ने 20 लाख रुपये न मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की। आरोपी ने सास-ससुर और पति पर हत्या की सुपारी का आरोप लगाया है।

सुपारी के पैसे ने मिलने पर आरोप का टूटा सब्र,पुलिस को बताई हैरान करने वाली सच्चाई, महिला वकील के किलर के खुलासे से गए चौंक
सुपारी किलर का चौंकाने वाला खुलासा- फोटो : social media

UP crime news: मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सुपारी किलर ने हत्या के बदले रकम न मिलने पर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। लगभग डेढ़ साल पहले महिला वकील अंजलि गर्ग की हत्या के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस घटना के कारण अब मेरठ पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई है, और मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।


कैसे हुई अंजलि गर्ग की हत्या?

महिला वकील अंजलि गर्ग की 7 जून 2023 को मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने उनके घर के बाहर सुबह करीब 6 बजे गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी के बावजूद इस घटना के पीछे का रहस्य बना रहा, लेकिन हाल ही में सुपारी किलर नीरज शर्मा द्वारा किए गए खुलासे ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। नीरज का कहना है कि अंजलि के पति नितिन गुप्ता और उनके सास-ससुर ने उसे 20 लाख रुपये और पांच दुकानों का लालच देकर हत्या करने के लिए प्रेरित किया था।


सुपारी किलर नीरज का बयान और नए सबूत

नीरज शर्मा का कहना है कि उसने अंजलि के पति और ससुराल वालों के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं। इस रिकॉर्डिंग में, अंजलि के ससुर और पति से हत्या के प्लान की चर्चा हो रही थी। इसके अलावा, नीरज ने बताया कि उन लोगों ने उसे भरोसा दिलाया था कि किसी भी तरह से उनका नाम इस मामले में नहीं आएगा। नीरज ने बताया कि इस वारदात के लिए उसे बन्दूक भी उपलब्ध करवाई गई थी, ताकि वह आसानी से इस काम को अंजाम दे सके।


नीरज की गिरफ्तारी और रिहाई

नीरज शर्मा को इस हत्याकांड में अन्य तीन आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में उसे जमानत पर रिहा किया गया है, जिसके बाद उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। उसका कहना है कि हत्या करने के बावजूद उसे न तो 20 लाख रुपये मिले और न ही वादा की गईं दुकानें दी गईं। अब उसने एसएसपी ऑफिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और अंजलि के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज करने की मांग की है।


पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच की दिशा

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच को एसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है ताकि निष्पक्ष तरीके से छानबीन हो सके। पुलिस का कहना है कि नीरज एक विचाराधीन अपराधी है, इसलिए उसके बयानों पर तुरंत विश्वास करना उचित नहीं है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं की जाँच कर रही है, जिसमें नीरज द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों की सत्यता की भी जाँच की जा रही है।

Editor's Picks