Patna news - किरण ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के नए महिंद्रा वर्कशॉप का पटना में हुआ उद्घाटन, ग्राहकों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास कस्टमर सर्विस

Patna news - पटना में महिन्द्रा का सबसे बड़ा वर्कशॉप आज से शुरू हो गया, किरण ऑटोमोबाइल्स द्वारा पटना में अटल पथ के पास वर्कशाप का उद्घाटन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया।

Patna news - किरण ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के नए महिंद्र

Patna - आज किरण ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के नए महिंद्रा वर्कशॉप का उद्घाटन अटल पथ, दीघा में सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री एवं नन्द किशोर यादव, अध्यक्ष बिहार विधान सभा, बिहार द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर नितिन कुमार, डायरेक्टर, आदित्य राज, डायरेक्टर, अभिजीत रॉय बासु, रीजनल सेल्स मैनेजर, प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, भाजपा,  केएश सनेश, कस्टमर केयर मैनेजर, विष्णु कुमार शर्मा, फाइनेंस मैनेजर, राशि राज, एच आर, नीरज कुमार, जी एम् सर्विस, नीरज कुमार(बॉबी), एडमिन, और अन्य उपस्थित थे। 

 नितिन कुमार जी ने कहा कि कस्टमर के सुविधा को देखते हुए वर्ल्ड क्लास सर्विस के साथ हमलोगो ने ये वर्कशॉप खोला है। ये वर्कशॉप सारे अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित टेक्नीशियन के साथ कस्टमर को सेवा प्रदान करेंगे। 

किरण ऑटोमोबाइल्स का और हमारा हमेशा से पहला उद्देश्य कस्टमर को बेहतर सर्विस और कस्टमर को संतुष्टि प्रदान करने का रहा है। और ये उद्देश्य हमारा हमेशा रहेगा। यहाँ सभी तरह के महिंद्रा पर्सनल गाड़ियों का सर्विस प्रदान किया जायेगा।