Accident Today: ड्राइवर को झपकी आने से पलटी कार, मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टर्स की मौत, 1 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई।

up News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार शाम को, एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा घुसी और पलट गई। इस हादसे में कार सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में मारे गए सभी पांच लोग सैफई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर थे। वे लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद वापस सैफई लौट रहे थे। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट के पास हुआ।

मृतकों की पहचान मुरादाबाद निवासी डॉ. जयवीर सिंह, आगरा निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, भदोही निवासी डॉ. संतोष कुमार मौर्य, कन्नौज निवासी डॉ. अरुण कुमार और बरेली निवासी डॉ. नरदेव के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो कार में कुल छह लोग सवार थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Editor's Picks