Indian pilgrims killed:सऊदी अरब सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत, मक्का–मदीना हाईवे पर दिखा आफत का मंजर

मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से आमने सामने टकरा गई, जिसके बाद बस में भड़की आग ने पलक झपकते ही उसे भस्म कर दिया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है।...

सऊदी अरब सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत- फोटो : social Media

Indian pilgrims killed:सऊदी अरब में एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना ने भारत के दर्जनों परिवारों को मातम के साए में ढकेल दिया। मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से आमने सामने टकरा गई, जिसके बाद बस में भड़की आग ने पलक झपकते ही उसे भस्म कर दिया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है।

मरने वालों में हैदराबाद के कई यात्री जिनमें महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु मक्का में उमरा की रस्में पूरी कर चुके थे और रूहानी सफर पर मदीना रवाना हुए थे, लेकिन यह आध्यात्मिक यात्रा कुछ ही पलों में खौफ़नाक हादसे में बदल गई।

भारतीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे, बस जब मक्का से करीब 160 किलोमीटर दूर मुहरास  मुफ़रिहात इलाके में पहुंची, तभी सामने से तेज़ रफ्तार में आ रहे डीज़ल टैंकर से इसकी भयावह टक्कर हो गई। टक्कर इतनी शदीद थी कि बस ने तत्काल आग पकड़ ली। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बचने का कोई मौक़ा तक नहीं मिला।

राहत दल जब मौके पर पहुंचे, तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। कई शव बुरी तरह जले होने के कारण पहचान मुश्किल हो रही है। बताया जा रहा है कि बस में केवल एक व्यक्ति ज़िंदा मिला है, लेकिन उसकी हालत को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

हैदराबाद और आसपास के इलाकों में यह ख़बर फैलते ही घर-घर मातम पसर गया। पीड़ित परिवार राहत एजेंसियों, ट्रैवल ऑपरेटरों और सरकारी विभागों से लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं, पर आधिकारिक पहचान में समय लगने से बेचैनी और ग़म का आलम और बढ़ गया है।

सऊदी सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय बचाव दलों ने जांच शुरू कर दी है। भारत का दूतावास भी सक्रिय है और दोनों देशों की एजेंसियां मृतकों की पहचान, घायलों की स्थिति और शवों को भारत लाने की प्रक्रिया पर तेज़ी से तालमेल कर रही हैं। मीडिया रिपोर्टों में अंदेशा जताया गया है कि मृतकों में 11 महिलाएं और 10 बच्चे भी हो सकते हैं, हालांकि सही आंकड़ा पहचान पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।

उमरा जैसे पवित्र सफर पर निकले श्रद्धालुओं की दर्जनों ज़िंदगियाँ इस हादसे में हमेशा के लिए खामोश हो गईं एक ऐसा  मंजर, जिसकी पीड़ा सिर्फ़ वही परिवार समझ सकते हैं जिनके अपने अब कभी लौटकर नहीं आएंगे।