ARARIA - बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही है। अररिया में मानवता की सारी हदें पार करते हुए पैक्स चुनाव अध्यक्ष चुनाव जीते प्रत्याशी के पूरे परिवार को ट्रैक्टर से कुचल कर मारने की कोशिश की गई। जिसमें पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीतनेवाले प्रत्याशी जय प्रकाश मेहता के भतीजे की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में उनके परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले में जिले के एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर का है। जहां बुधवार को खूटहा बैजनाथपुर पैक्स चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष तोनहा गांव के जयप्रकाश मेहता चुनाव जीतने के बाद वो परिवार के साथ पास के ही खिरहर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए गये थे। जहां से वापस लौट रहे थे। इसी इसी दौरान लाइट बूझा कर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सबको रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर ही पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजेश कुमार मेहता के बेटे धनंजय कुमार उर्फ दन्ना (7) के रूप में की गई है। वहीं इस दौरान परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में राजकुमार मेहता, विवेक कुमार, राहुल कुमार, गजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार, रितेश कुमार, संजय मेहता शामिल हैं। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया है।
लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने जय प्रकाश मेहता
ग्रामीण सुमन कुमार साह ने बताया कि पैक्स चुनाव में जय प्रकाश मेहता ने चौथी बार जीत हासिल की है। जीतने के बाद वे लोग डीजे के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के पास ट्रैक्टर ने 9 लोगों को रौंद दिया। इसमें एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। 8 जख्मी है। वहीं, 2 लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर जिले के एसपी अमित रंजन ने बताया कि जयप्रकाश के समर्थक जीत की खुशी में पटाखे फोड़ रहे थे। जो हारे थे वो इसका विरोध कर रहे थे। इसके बाद ट्रैक्टर से कुछ लोगों को कुचलने का प्रयास किया। इसमें 1 बच्चे की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हैं। मामले में ट्रैक्टर सहित चालक मनीष कुमार उर्फ कारी पिता श्याम सुंदर मेहता एवं ओमप्रकाश मेहता-पिता बेचन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है।