ARA - भोजपुर के जिला मुख्यालय में हैरान करनेवाला मामला सामने आया है। यहां मोहल्ले में हो रही फायरिंग की आवाज सुनकर घर के बालकनी पर पहुंची युवती गोलियों की शिकार हो गई। बताया गया कि वो ऊपर से नीचे गली की ओर देखने की कोशिश कर रही थी, तभी नीचे से हो रही फायरिंग के दौरान दो गोली लड़की को लग गई। एक गोली उसके कंधे पर लगी, जबकि दूसरी उसके सीने के पार हो गई। जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले की है। घायल लड़की की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 31 के रहने वाले सलाउद्दीन रिन की 15 साल की बेटी आलिया प्रवीण के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात आलिया परवीन घर में थी। इस दौरान करीब 10 की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाश घर के पास पहुंचे। ये लड़के दो अलग-अलग मोहल्ले के थे। दोनों मोहल्ले के लड़कों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर वे ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर घर में मौजूद आलिया बालकनी में पहुंची और जैसे ही नीचे देखने की कोशिश की, वो गोली की शिकार हो गई।
किशोरी की हालत नाजुक
घायल बच्ची का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि किशोरी को दो गोली लगी है और दोनों आर पार हो गई है। गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी नाजुक है। उसे ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।
किशोरी को नहीं किया गया टारगेट
ASP परिचय कुमार ने बताया कि ये क्लियर है कि बच्ची को टारगेट कर गोली नहीं मारी गई है। उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और कुछ लड़कों का नाम भी सामने आ रहे है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।