BIHAR CRIME - शराब के कारोबारियों को छोड़नेवाले पुलिसकर्मियों पर गिरी एसपी की गाज, थानाध्यक्ष सहित तीन निलंबित

BIHAR CRIME - शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के बाद उन्हें छोड़ने के मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष, प्रशिक्ष दारोगा और एक होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ कार्रवाई से जिले की पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

BIHAR CRIME - शराब के कारोबारियों को छोड़नेवाले पुलिसकर्मियो
तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित- फोटो : NEWS4NATION

ARA - भोजपुर जिले में शराब के धंधेबाजों का साथ दोस्ती निभानेवाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। यहां एसपी राज ने धोबहां थानाध्यक्ष संजीव कुमार राम सहित तीन पुलिसककर्मियों को निलंबित कर दिया है। संजीव कुमार राम के अलावा निलंबित होनेवाले पुलिसकर्मियों में प्रशिक्षु दारोगा चंद्र प्रकाश पंडित एवं गृह रक्षक घनश्याम कुमार शामिल है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

धंधेबाज को पकड़ने के बाद छोड़ने का आरोप

बताया जाता है कि धोबहां क्षेत्र अंतर्गत शराब बरामद किया गया था। साथ ही एक धंधेबाज को भी पकड़ा गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया था। उसी के आलोक में पुलिस अधीक्षक राज के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया।

NIHER

जांच में आरोप सही साबित

गठित टीम ने जांच के बाद अपना मंतव्य पुलिस अधीक्षक राज को सौंपा। जांच में अवैध शराब प्रकरण मामले में सही पाया गया। इसके बाद सपा राज ने शराब संबंधित मामले में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष धोबहां प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित एवं एक गृह रक्षक का अनुबंध रद्द की कार्रवाई की गई है।

Nsmch