ARA - भोजपुर में एक बार फिर पीले बालू का रंग खून से लाल हो गया है। यहां बालू कारोबारी की हत्या में नामजद आरोपी की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को उसका शव झाड़ियों से मिला। मृतक संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह का 25 वर्षीय बेटा श्री राम सिंह है। युवक की हत्या के बाद परिवार वालों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
रात को पिता को कहा – जल्द घर आएंगे
घटना भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव की है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक शख्स के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद वो तीर्थकॉल गांव स्थित बालू घाट C-15 पर काम करने गया था। काफी लेट होने के बाद उससे फोन पर बात भी हुई थी। उसने कहा था कि हम जल्दी घर जा आयेंगे।
इसी बीच उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बकरी चराने गए लोगों ने उसे देखा और सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर भीड़ लग गई, उसके बाद परिजनों और पुलिस को जानकारी दी गई।
बुलेट चोरी होने को लेकर हुआ था विवाद
पिता ने बताया कि गांव में एक बुलेट बाइक की चोरी हुई थी। उसी में श्रीराम पर बाइक चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा था।
पिछले साल बालू कारोबारी की हत्या में था नामजद
वहीं ASP परिचय कुमार ने बताया कि मृतक श्री राम सिंह हत्या के मामले में नामजद आरोपी था। पिछले साल 6 नवंबर को पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के थाना गेट पर हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी देवराज राय को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने रानी तालाब थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी।
घर की हुई थी कुर्की
हत्या के बाद से मृतक शख्स फरार चल रहा था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए घर की कुर्की की थी, लेकिन उसके बाद भी मृतक शख्स पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। ASP परिचय कुमार ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई भी लिखित आवेदन नहीं दी गई है।