बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar crime –कंप्यूटर क्लास से लौट रही इंटर की तीन छात्राओं को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, एक छात्रा की मौके पर मौत

Bihar crime – कंप्यूटर क्लास से लौट रही इंटर की तीन छात्राओं को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो छात्राओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

  Bihar crime –कंप्यूटर क्लास से लौट रही इंटर की तीन छात्राओं को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, एक छात्रा की मौके पर मौत
इंटर की छात्राओं को पिकअप ने रौंदा- फोटो : NEWS4NATION

ARA  - सड़क हादसों का केंद्र बन चुके भोजपुर जिले में शुक्रवार को भी बड़ी दुर्घटना हुई है.यहां तेज रफ्तार पिकअप ने इंटर में पढ़नेवाली तीन छात्राओं को रौंद दिया। जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने मृत छात्रा की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव वार्ड-14 निवासी हरेंद्र कुमार की 16 वर्षीय बेटी श्रुति कुमारी के रूप में की है।

घायलों में रमेश कुमार की 16 साल की बेटी और मृतका की चचेरी बहन सीता कुमारी है, इसके अलावा लाल बाबू की 14 साल की बेटी अंजली कुमारी भी घायल है। अंजली का दाहिना कंधा टूट गया और आंख से कम दिखाई दे रहा है। जबकि सीता को हेयर फैक्चर है।

आरा अरवल मार्ग पर हुआ हादसा

बताया गया कि शुक्रवार शाम आरा अरवल मार्ग पर यह हादसा हुआ है।  मृत छात्रा श्रुति के चाचा रमेश कुमार ने कहा कि हर दिन की तरह तीनों सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव कंप्यूटर क्लास करने गईं थीं। ट्यूशन पढ़कर पैदल लौट रहीं थीं। इसी बीच वरुण गांव स्थित पचभरवा पुल के पास पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि श्रुति अपनी दो बहनों व एक भाई में बड़ी थी। घटना के बाद मृत छात्रा के घर में मातम पसरा है।

4 घंटे ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने आरा-अरवल मार्ग पर वरुणा गांव स्थित पचभरवा पुल के पास छात्रा के शव को रखकर सड़क जाम किया। लोगों ने मुआवजे की मांग की। करीब 4 घंटे तक सड़क जाम रहा। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

प्रखंड  सीईओ के समझाने पर माने ग्रामीण

सड़क जाम की सूचना पाकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार और अगिआंव प्रखंड के सीईओ पहुंचे। आक्रोशित लोगों को काफी समझाया। मुआवजे का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटा। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।


Editor's Picks