ARA - नए साल के पहले दिन ही बिहा राजस्व विभाग में अमीन का काम करनेवाली युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला अमीन का नाम नेहा यादव (25 साल) पिता विनोद कुमार यादव बताया गया है। वह आरा में किराए के कमरे में अपनी रुममेट के साथ रहती थी। लेकिन, नया साल होने के कारण रुममेट अपने घर गई हुई थी। वहीं पिता ने बताया कि उसने सुबह फोन कर नए साल का विश किया था, उस समय वह काफी खुश थी, शाम को फोन पर उसके फांसी के फंदे पर झुलने की खबर मिली।
मामला नवादा थाना के महाराजा हाता गली नंबर एक का है। नेहा के पिता विनोद यादव ने बताया कि वह लोग धनबाद जिले के जोड़पोखर के रहनेवाले हैं। पांच महीने पहले जुलाई महीने में नेहा ने बिहार में अमीन की नौकरी ज्वाइन की थी। फिलहाल उसकी पोस्टिंग कोईलवर में थी।
पटना के हनुमान मंदिर गई
पिता ने बताया कि 'मेरी बेटी नेहा 31 दिसंबर को पटना हनुमान मंदिर गई थी। वहीं बुधवार सुबह नए साल के दिन नेहा ने हम लोगों को फोन किया और सभी को नए साल की बधाईयां दी। इसके बाद उसे कोई बात नहीं हुई। शाम को ही नवादा थाना पुलिस की ओर से फोन कर सूचना दी गई कि आपकी बेटी की लाश पंखे से लटकी मिली है।नेहा की अभी शादी नहीं हुई थी। वह दो बहनों और एक भाई में छोटी थी। वहीं परिवार में मां रेणु देवी, एक भाई रोहित कुमार और बहन शिल्पी कुमारी है। पिता किसी भी दुश्मनी और परेशानी से इनकार कर रहे हैं।
किसी से किया वीडियो कॉल
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 'जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि बुधवार को जब नेहा कि लाश मिली, उससे दो दिन पहले यानी सोमवार को नेहा की रूममेट छुट्टी में अपने घर चली गई थी। ये भी जानकारी मिली कि 1 जनवरी की देर शाम नेहा ने वीडियो कॉल पर किसी से बात की थी। ऑनलाइन बात करने के दौरान ही उसने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।' परिजन गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए धनबाद ले गए।