Bihar by election result: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम लगभग सामने हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बिहार के चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया है। बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने जीत हासिल की है। तो वहीं इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का कमाल बरकरार रहा है। जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से जीत दर्ज की है। रामगढ़ में भाजपा के अशोक सिंह ने परचम लहराया है। वहीं तरारी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार और सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने परचम लहराया है। बता दें कि, बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ। वहीं आज यानी 23 नवंबर को सुबह से मतगणना जारी है। थोड़ी देर में चुनाव आयोग सभी उम्मीदवारों के जीत की घोषणा करेगी।
10 उम्मीदवारों ने आजमाया था किस्मत
बता दें कि तरारी विधानसभा सीट से 10 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया था। जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा-सीपीआई(एमएल) और जनसुराज के बीच मानी जा रही थी। हालांकि जन सुराज प्रत्याशी रेस में शामिल भी ना हो सकीं। बल्कि मतगणना के शुरुआती रुझान से ही तीसरे नबंर पर बनी रही। वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने 10612 वोटों से लीड लेकर तरारी का ताज पहन लिया है। विशाल प्रशांत को 78755 वोट मिले हैं।
बीजेपी के सिर तरारी का ताज
वहीं दूसरे नबंर पर सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी राजू यादव रहे। उन्हें 68143 वोट मिला। राजू यादव सीपीआई एमएल से थे और तरारी को वाम दल का किला बना जाता था लेकिन भाजपा के विशाल प्रशांत ने इस किले को भेद दिया है पहले जो तरारी का सीट सीपीआई(एमएल) के पास था वो अब भाजपा के कब्जे में हैं। तीसरे नबंर पर जनसुराज प्रत्याशी किरण सिंह रहीं इन्हें 5622 वोट मिला। चौथे नबंर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सिकंदर कुमार रहे। जिन्हें 1988 वोट मिला।
निर्दलीय प्रत्याशियों का नहीं चला जादू
बता दें कि पांचवे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव रहे। लालू प्रसाद यादव को 1408 वोट मिले। बता दें कि लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से भी अपना किस्मत आजमाया था लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के हाथ निराशा लगी है। छठे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र कुमार पाठक रहे जिन्हे 665 वोट मिला। सातवें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी राजू यादव रहे जिन्हें 473 वोट मिला।
विशाल प्रशांत की रिकॉर्ड मतो से जीत
आठवें स्थान पर उपेंद्र सहनी रहे जिन्हें 434 मत मिला। नौवें स्थान पर रमेश चंद्र रवि रहे जिन्हें 412 मत मिले। दसवें स्थान पर नरायण सिंह को 250 वोट मिला। हालांकि तरारी की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी से अधिक नोटा पर वोट देना पसंद किया है। नोटा पर 3560 वोट पडे़ हैं। हालांकि तरारी का ताज बीजेपी प्रत्याशी के सिर पर सजा है। बीजेपी के विशाल प्रशांत ने यहां रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है।