BIHAR CRIME NEWS : बेतिया में पिता-पुत्र के बीच विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर बेटों ने किया हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME NEWS : बेतिया में पिता पुत्र के बीच हुए विवाद की जांच करने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...पढ़िए आगे

बेतिया में पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज नगर के पुरानी बाजार में आज शाम जांच को पहुँची शिकारपुर पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में चीनी मिल चौक निवासी अवधेश जायसवाल और सत्यम जायसवाल शामिल हैं। 

एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुरानी बाजार में एक भूखंड को लेकर पिता और उसके पुत्र के बीच विवाद है। दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। पिता नंदकिशोर जायसवाल ने भरण पोषण नही करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। सोमवार को आवेदन जांच के लिए पुलिस अधिकारी को भेजा गया। पुलिस जब घटनास्थल पर जांच को पहुँची तब आरोपित ने अपने पिता की पुलिस के सामने ही पिटाई शुरू कर दी।

बीच बचाव पर आरोपित समेत उसके पुत्रों द्वारा पुलिस के साथ ही हाथापाई की जाने लगी। जिसमे एसआई मदन प्रसाद गुप्ता,सिपाही नंदकिशोर गिरि, अशोक गिरि और अरविंद कुमार घायल हुए हैं। आरोपी द्वारा एसआई की वर्दी फाड़ दी गई है। 

Nsmch

एक महिला पुलिस अधिकारी से धक्का मुक्की की गई है। आरोपित द्वारा अपने पट्टीदारों के साथ भी मारपीट की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट