Bihar Crime: बेतिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बड़ा रमना के मैदान में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
बता दें अपराध की बडी योजना बना रहे चार अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध मे प•चम्पारण बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बडा रमना के मैदान में अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में जमा हुए हैं l पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कराया तो 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया l
छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रविंद्र कुमार पिता शिवमंगल राम, ओम प्रकाश कुमार पिता जोगिंदर शाह, रोहित कुमार पिता विनय पटेल और हरिओम कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट- आशीष कुमार