BETIAAH NEWS - SC-ST छात्रों के लिए बने अंबेडकर छात्रावास पहुंचे डीएम, छात्रों ने बताया वहां मिल रही व्यवस्था का पूरा सच, ऐसा था जिलाधिकारी की रिएक्शन

BETIAAH NEWS - DM दिनेश कुमार राय ने आज आज अंबेडकर छात्रावास का दौरा किया। जहां उन्होंन हॉस्टल के छात्रों से भेंट की और उनसे सुविधाओं को लेकर बात की। डीएम इस दौरान पूरा हॉस्टल घूमे और व्यवस्था को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए।

 BETIAAH NEWS - SC-ST छात्रों के लिए बने अंबेडकर छात्रावास प
छात्रावास के निरीक्षण के लिए पहुंची डीएम- फोटो : आशीष कुमार

BETIA - प.चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आज डॉक्टर अंबेडकर जगजीवन छात्रावास पिउनीबाग बेतिया का औचक निरीक्षण कर  वहां रह रहे छात्रों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वहां चल रहे डिजिटल स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया।  फिर वहां नये बने भवन का निरीक्षण किया । वहीं छात्रो से बातचीत कर यहां की व्यवस्था को जाना । अच्छी व्यवस्था को जान व देख जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी व छात्रावास समन्वयक को  शाबाशी दी ।

गौरतलब है कि यहां कुल 150 छात्रों का सीट है, जिसमे यहा कुल 136 छात्र फिलहाल नामांकित है । जहा प्रत्येक छात्रों को 15 किलो चावल व गेंहू के साथ ही 1000 रुपया प्रत्येक छात्र को मिलता है । सरकार के तरफ से यह योजना है कि अनुसुचित जाती व जनजाती के छात्रो की अच्छी तरह से पढाई हो।  वहीं अपने बीच डीएम को देखकर छात्रों में भी उत्साह नजर आया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर उनसे बात की और साथ ही डीएम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई

 डीएम ने छात्रावास की  व्यवस्था मे थोडी और सुधार लाने की बात कही, साथ ही छात्रावास समन्वयक प्रभु नन्दन प्रसाद श्रीवास्तव व जिला कल्याण पदाधिकारी असलम की तारीफ की ।

Nsmch

REPORT - AASHISH KUMAR