बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बतियाइब थेथरई...टांग फाड़ दें... बेतिया में स्मार्ट मीटर लगाने लगे जेई को जनसुराज के नेता ने धमकाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar News: बिहार के बेतिया में जनसुराज पार्टी के नेता पर बिजली विभाग के जेई से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जनसुराज के नेता जेई से पूछ रहे हैं कि किससे पूछ कर स्मार्ट मीटर लगाए

smart meter
jan suraj leader bullying JE- फोटो : Reporter

Bettiah: खबर बेतिया से है। जहां जन सुराज के नेता ने बिजली विभाग के जेई के साथ धक्का मुक्की एवं कमरे में बंद करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिजली विभाग की टीम के साथ जन सुराज के नेता राजकिशोर चौधरी ने दबंगई की है। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं कथित तौर पर आरोपित जनसुराज नेता ने बिना जानकारी के मीटर बदलने का आरोप लगाया है। 

जानकारी अनुसार मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकहां गांव निवासी जन सुराज के नेता राजकिशोर चौधरी के यहां बिजली विभाग स्मार्ट मीटर को बदलने के लिए गई हुई थी। इसी क्रम में जेई और उसके बीच बहस शुरू हो गई। बिजली विभाग के जेई के साथ पहले तो धक्का मुक्की हुई फिर जनसुरज के नेता ने जेई को कमरे में बंद कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि News4Nation  नहीं करता है। वीडियो ने एक युवक कहता नजर आ रहा है कि, किससे पूछ के मीटर लगाने आए हो, सुना ज्यादा मत करा, टांग फाड़ दें एहीजे...उहे जाहत बड़ा... लोग कहते नजर आ रहे हैं कि मीटर लगाने से पहले किसे सुचित किया गया है। लोग कहते नजर आ रहे हैं कि 40 हजार 50 हजार का बिल हम भर रहे हैं और ये लोग जहां मन करता है मीटर लगाकर चले जाते हैं।

वहीं इस मामले में जेई ने दबंग नेता समेत दो लोगों पर मनुआपुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।  मनुआपुल थाने में दर्ज एफआईआर में जेई ने बताया है कि मेरी टीम मीटर खराब होने के बाद नया मीटर लगाने गई हुई थी। तभी दबंग नेता राजकिशोर चौधरी धक्का मुक्की करने लगा एवं कमरे में बंद कर दिया। नेता की दबंगई के कारण बिजली विभाग की टीम बिना मीटर लगाए ही वापस लौट गई। जेई के आवेदन पर मनुआपुल थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है एवं पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। 


वहीं बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे स्मार्ट मीटर बदले जाने के क्रम में बिजली विभाग के जेई के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं। इस संबध में बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार द्वारा मनुआपुल थाने में जोकहा निवासी राजकिशोर चौधरी और साहिल चौधरी के विरुद्ध सरकारी कार्य करते समय बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने का आवेदन दिया गया है।सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks