बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पश्चिम चंपारण में भीषण आग, पांच घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

बेतिया में सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते आधे घंटे में पांचों घर जलकर राख हो गए।

bihar News
पांच घर जलकर राख- फोटो : Reporter

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया वार्ड नंबर 11 स्थित छोटा मलाही टोला में आज सुबह एक भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

ग्रामीणों और अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीडीसी सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि अग्निपीडितों में अशोक सहनी, संतोष सहनी, लोरिक सहनी, नागेंद्र सहनी और पप्पू सहनी शामिल हैं।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आधे घंटे के भीतर ही पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में नगदी, अनाज, किराना सामान, फर्नीचर, कपड़े, जेवर और महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए।

आग लगने की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागने लगे। घटना की सूचना मझौलिया सीओ राजीव रंजन को दे दी गई है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

Editor's Picks