Bhagalpur - भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी क्लीनिक में डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर तातारपुर थाना की पुलिस पहुंची और मामले को लेकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।
डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
घटना को लेकर गर्भवती महिला निशा रानी के भाई नीरज कुमार ने बताया कि कल दोपहर 1:00 बजे के आसपास हम अपनी बहन को लेकर रहमान क्लिनिक आए। जहां पर डॉक्टर ने बहन का इलाज शुरू किया। देर रात हमें बोला गया कि आपकी बहन का डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगा। लेकिन बाद में डॉक्टर ने कहा की ब्लड की कमी है। इसके बाद तुरंत 5 मिनट के बाद बहन की मौत हो गयी। इसके बाद जब डॉक्टर को मरीज की मौत को लेकर बोला गया तो डॉक्टर पल्ला झाड़ते हुए क्लीनिक से निकल गए। नीरज ने यह भी कहा कि शुरू से ही बहन का इलाज इसी क्लीनिक में हो रहा था। मृतिका निशा रानी मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई भी कर रही थी। घटना के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट