BHAGALPUR : भागलपुर ज़िले क़े अंतर्गत ख़रीक थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर ख़रीक थाना कांड संख्या 286/24, नाबालिग से दुष्कर्म एवं पॉक्सो अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त खगड़िया जिला के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी सुदर्शन चौरसिया उर्फ सुदर्शन प्रसाद उर्फ हरिओम बाबा ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुदर्शन उर्फ हरिओम बाबा हरिद्वार भागने के फिराक में था। पूछताछ में सत्संगी बाबा ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
वहीं गुरुवार के दिन मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं। ज्ञात हो कि ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में विगत सप्ताह आरोपित सुदर्शन उर्फ हरिओम बाबा का सत्संग प्रवचन कार्यक्रम चार दिनों से चल रहा था। छह दिसंबर की शाम करीब 6 बजे प्रवचन समापन के बाद हरिओम बाबा गणेशपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर विश्राम करने गए। जहां गेरुआ लाल वस्त्र में छिपे हवस के पुजारी सत्संगी बाबा ने सामान से भरा बैग उसके कमरे में पहुंचाने गई 12 वर्षीय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर गेरुआ लाल वस्त्र को दागदार व धर्म को कलंकित कर पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही वहां से फरार हो गया।
मामले को लेकर रेप पीड़िता की दादी के द्वारा ख़रीक थाना में आरोपी बाबा एवं उसके रिश्तेदार गणेशपुर निवासी नवीन शर्मा के विरुद्ध ख़रीक थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराई थी। ख़रीक पुलिस द्वारा मायागंज अस्पताल भागलपुर में किशोरी का मेडिकल जांच कराया गया। वही फरार आरोपी सत्संगी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए ख़रीक थाना की पुलिस लगी हुई थी। इस छापेमारी में ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार एवं अन्य कई पुलिसकर्मी व सशस्त्र बल शामिल थे।
भागलपुर से अमित की रिपोर्ट