Bhagalpur - भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने एक बड़े लूटकांड को अंजाम दिया। तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के मैनेजर से 3,46,700 रुपये लूट लिए। घटना गोपालपुर के हरनाचक मोड़ के पास हिमांशु पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई।
हथियार के बल पर उनका बैग लूट लिया
हर दिन की तरह नवगछिया एनएच 31 पर स्थित हिमांशु पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर मलिक के घर मनियमोर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे हरनाचक मोड़ के पास पहुंचे तभी तीन युवक एक बाइकपर सवार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया । इसके बाद अपराधियों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और हथियार के बल पर उनका बैग लूट लिया।
बैग में रखे कुल 3,46,700 रुपये लूट लिए
जिसमें दिनभर का कलेक्शन रखा हुआ था। बैग में कुल 3,46,700 रुपये रखे हुए थे । घटना के बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर खगेश झा ने पेट्रोल पंप के मालिक को सूचना दी और तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया । पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है । पुलिस की टीम गोपालपुर और नवगछिया थाना से मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है घटना के समय का अनुमान शाम करीब 7:40 बजे की है । इस लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट