Bhagalpur - भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार झा सवालों के घेरे में हैं। अधीक्षक पर इसी जेल के उपाधीक्षक , कक्षपाल समेत 36 कर्मियों ने कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए हैं। कर्मियों ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार, जिलाधिकारी समेत कई वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया है।
लगातार सस्पेंड करने और शोकॉज की धमकी देते हैं
आवेदन में लिखा गया है कि जेल के अधीक्षक कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं। गाली गलौज करते हैं और लगातार सस्पेंड करने और शोकॉज की धमकी देते हैं। कक्षपाल हरि शंकर ने जब गम्भीर आरोप लगाए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तो उन्हें कल ही सस्पेंड कर दिया गया है। कक्षपाल ने जेल के अंदर दुर्दांत अपराधियों से साठ गांठ का भी आरोप लगाया है। साथ ही आवेदन में लिखा है कि जेल के अंदर का सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि किस तरह से अधीक्षक व्यवहार करते हैं अपराधियों से मुलाकात करते रहते हैं। जेल अधीक्षक राजीव झा पर पहले भी हरासमेंट करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही संगीन आरोप भी उनपर लगे हैं। तीन बार वेतन को भी रोका गया है। बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नही हुई है।
कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया
हांलांकि जेल अधीक्षक से जब इसको लेकर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में है। वह सब जानते हैं जांच होगा। जिलाधिकारी ने भी कैमरे पर बोलने से परहेज करते हुए ऑफ रिकॉर्ड बताया कि यह इंटरनल मामला है। जाँच की जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप