BHAGALPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर जिले की टॉप 10 की सूची में शामिल तथा ₹25000 के इनामी अभियुक्त राजेश कुमार साह को भागलपुर पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है।
राजेश के ऊपर भागलपुर के साथ आसपास के जिलों में 14 केस दर्ज है। राजेश की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि राजेश को पुलिस अभिरक्षा में मधुबनी जेल से भागलपुर जेल लाया जा रहा था। इसी क्रम में भागलपुर सेंट्रल जेल के समीप से राजेश फरार हो गया था।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसके बाद गठित टीम के द्वारा राजेश को लुधियाना पंजाब के डिवीजन 6 थाना क्षेत्र के दशमेश नगर से गिरफ्तार किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि छापेमारी में शामिल टीम को इनामी राशि दिया जाएगा।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट