BHAGALPUR - भागलपुर पुलिस ने हत्याकांड के दो मामले का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने दोनों मामले में एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि शनिवार को सिटी एसपी डॉक्टर के रामदास ने की
पहली घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर पैतृक संपत्ति की बंटवारे में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई रितेश कुमार मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाई-भाई के बीच विवाद चल रही थी। इसी दौरान, छोटे भाई रितेश ने बड़े भाई नीरज कुमार को घर में घुसकर गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था
पैसे के लेनदेन में हुई थी युवक की हत्या
वही, दूसरी घटना नाथनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है यहां पैसे की लेनदेन में हुए निरंजन यादव की हत्या मामले में पुलिस ने अमरीबिशनपुर निवासी बबलू मंडल उर्फ पागो मंडल के पुत्र धर्मवीर मंडल उर्फ हट्टा को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र के चौकी नियामतपुर निवासी अपराधी निरंजन यादव की पैसे के लेनदेन में कॉन्ट्रैक्ट पर शूटरों के द्वारा घटना को अंजाम दिलाया गया था इस मामले में पुलिस ने पहले ही नाथनगर निवासी राजीव रंजन उर्फ लड्डू शाह को गिरफ्तार किया था इधर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर